निगम हैरिटेज की सतर्कता शाखा ने हटवाया अतिक्रमण

www.daylife.page

जयपुर। उपायुक्त सतर्कता नील कमल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर निगम जयपुर हैरिटेज के निर्देशानुसार नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा के अस्थायी अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के सांगानेरी गेट से एम.डी. रोड, धर्मसिंह सर्किल तक 50 दुकानों के सामने से तथा सांगानेरी गेट से संजय मार्केट होते हुये घाटगेट 30 दुकानों के सामने से तक व घाट गेट से रामगंज बाजार, रामगंज चौपड तक जौहरी बाजार आदि स्थानों में 40 दुकानों के सामने से सडक, फुटपाथ, रोड, बरामदों व सरकारी भूमि से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। उक्त की गयी कार्यवाही में 22 व्यक्तियो का सामान चार ट्रक थडी, ठेले व अन्य सामान जप्त कर नगर निगम जयपुर हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा जप्त सामान को स्टोर गोदाम जनता मार्केट में जमा करवाया गया।

उक्त कार्यवाही में नगर निगम जयपुर हैरिटेज का अस्थायी अतिक्रमण निरोधक दस्ता, जाप्ता व किषनपोल जोन उपायुक्त के सानिध्य में संजय मार्केट में कार्यवाही कर बरामदे व सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।