भीलवाड़ा। जिले के बनेड़ा तहसील क्षेत्र के जालिया ग्राम पंचायत के लापिया क्षेत्र में जिंदल शाॅ लिमिटेड द्वारा नियम विरूद्व की जा रही ब्लास्टिंग एवं खनन् को रूकवाने की मांग को लेकर सेकड़ों ग्रामीणों ने राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के बैनर तले विगत दिनों प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता जिनेश हुमड के निर्देश पर दल जिंदल शाॅ लि. के लापिया पॉइंट पर पहुंचा। जहां ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीणों के आवासों को हुए नुकसान का आकलन किया।
जांच दल को ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल कंपनी के कर्मचारी ठेकेदार नियम विरुद्ध अवैध तरीके से खनन व ब्लास्टिंग कर रहे है। इन ब्लास्टिंगों से अब तक कई ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गयें। जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। साथ ही ब्लास्टिंग से गिरे पत्थरों से कई पशुओं की मौत हो चुकी है। एवं कई घरों की दीवारों में दरारें आ चुकी है। जो कभी भी धराशाई हो सकते है। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारियों ने जिंदल के दबाव में आकर जांच निष्पक्ष नही की तो ग्रामीणों का दल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जयपुर कुच करेगा। वही खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता जिनेश हुमड ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों के हुए नुकसान का आकलंन किया जा रहा है।