जयपुर असारवा (अहमदाबाद) ट्रेन शुरू करने की मांग

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भाजपा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने नियम 377 के तहत लोकसभा में सदन के पटल पर जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिये शीघ्र ट्रेन शुरू करने की मांग की है। सांसद बहेड़िया ने बताया कि ट्रेन नं. 12981 व12982 जो जयपुर से असारवा (अहमदाबाद) वाया भीलवाड़ा चलना 01 नंवबर से प्रस्तावित थी, जो अब तक शुरू नही हो पाई। जिसे शीघ्र शुरू किया जायें।