जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में अल्पसंख्यक साथियों वह देशवाली समाज के लोगों का समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया जिसमें हाजी कयूम, हाजी रिजवान, सद्दीक भाई व साथियों द्वारा एनआरआई सोहेल हाशमी व दरगाह ख्वाजा साहब के गद्दी नशीन सैयद वाहिद हुसैन चिश्ती अंगारा शाह अजमेर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद महमूद खान व देशवाली समाज राजस्थान के सदर नूर मोहम्मद देशवाली व सदरूद्दीन का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में हनीफ भाई भुट्टा, जाकिर हुसैन भट्टा, हिदायतुल्लाह भुट्टा, युसूफ भाई, सईदुला भट्टा, अयूब अगवान, अंसार तवर, मोहसिन खोखर, गुलफाम अगवान, मोहम्मद ताहिर खान मेव, मकसूद गॉड, सत्तार, अनिल, शोएब उल्लाह, एहसान, शायर खान, अनीश खान एवं अंसार अहमद देशवाली प्रमुख रहे सभी आगंतुकों का अंसार अहमद देशवाली ने धन्यवाद दिया।