जयपुर। उगना सोशल वर्क फाउंडेशन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में आंखों की परेशानियों व मधुमेह कितना हानिकारक है इस संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कोऑर्डिनेटर दिनेश शर्मा द्वारा लोगों को साल में एक बार दृष्टि की जांच जरूर कराने व धूप के चश्मे पहनने और अपनी आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाए रखने के लिए क्या उपाय करें साथ ही मधुमेह के संभावित लक्षण ज्यादा प्यास लगना, मुंह सूखना, वजन में कमी व थकान होना आदि लक्षण होने पर मधुमेह की जांच कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
आंखों की समस्या एवं मधुमेह जागरूकता शिविर
www.daylife.page