शिक्षक बने भामाशाह, छात्र-छात्राओं को बांटी जर्सियां

अरशद शाहीन 

www.daylife.page

पीपलू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़वा में शिक्षक पहल के तहत नवाचारी व्याख्याता बंटी सिंह सोलंकी ने स्वयं भामाशाह बनते हुए कक्षा 1 से 5 तक के सभी 35 छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सी वितरीत की। यह वितरण प्रधानाचार्य राजाराम चौधरी, रमेश चंद शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष बच्चन सैन, वार्ड पंच अम्बा लाल जाट, शिक्षक सुरज्ञान सिंह ,सुरेश गुप्ता, सीताराम शर्मा, गणेश मीना, जमना लाल मीणा, भंवर लाल जाट, श्योजी मीना, गोपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, कन्हैयालाल मीना, मोहन गुर्जर, रामप्रकाश जाट, सीताराम मीना  के हाथों किया गया।

इसी तरह राउप्रावि हाजीपुरा में शिक्षक गोविन्द नारायण छिपी द्वारा सभी विद्यार्थियों को मौजे वितरित किया गया। इसी तरह राउप्रावि जयकिशनपुरा में भी कक्षा 1-3 तक के सभी विद्यार्थियों को शिक्षादान पहल के तहत मौजे वितरित किए गए।