सांभर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर की लवणीय झील के खारडे में विगत 13 दिसंबर को त्योदा गांव के पास चालक को हथियार दिखाकर बोलेरो गाड़ी, मोबाइल व नगदी लूटकर निर्वस्त्र कर फरार हुए एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सांभर पुलिस को सफलता मिली है। सांभर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महावीर पुत्र शंकरलाल जाति ढोली उम्र 23 साल निवासी धनकोली थाना मौलासर जिला नागौर का रहने वाला है जिसे पुलिस ने तकनीकी सहायता से गिरफ्तार कर अब उससे आगामी अनुसंधान कर रही है।
सांभर डिप्टी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि राजेश कुमार शर्मा की बोलेरो गाड़ी को चार अज्ञात बदमाशों ने फुलेरा से गुढ़ा साल्ट के लिए ₹1000 में किराए पर लिया था और सांभर झील के खारड़े में सुनसान जगह पर चालक को हथियार दिखाकर उक्त लूटपाट करने की घटना को अंजाम दिया था जिसे गंभीरता से लेते हुए जयपुर एसपी के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर उसे तकनीकी आधार पर धनकोली थाना मौलासर से धर दबोचा। मुलजिम की गिरफ्तारी में विशेष सहयोग करने वाले पुलिसकर्मी रमेश कुमार, मनोहरलाल व जितेंद्र सिंह को जयपुर ग्रामीण एसपी की ओर से नगद पुरस्कार प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।