स्कूली बच्चों के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत और एकाग्रता बेहद जरूरी है। मोदी नगर परिषद टाउन हॉल में अपने नवाचार के तहत आयोजित किए जा रहे ग्रैंड कैरियर गाइडेंस सेमिनार में विद्यालयी बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सेमिनार में जिले की 11 मॉडल विद्यालयों के 600 से अधिक बच्चों को करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। 

सेमिनार को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। जीवन में सफलता पाने के लिए गति के साथ सही दिशा भी आवश्यक है। प्रशिक्षु आईएएस गौरव बुड़ानिया ने विज्ञान, गणित,डिफेंस,खेल,विभिन्न क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स, सरकारी जॉब सहित विभिन्न क्षेत्रों को शामिल करते हुए बच्चों के केरियर गाईडेंस पर आधारित तैयार की गई पीपीटी के माध्यम से बच्चों को विस्तृत करियर गाइडेंस दिया। 

कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक ने राजीव गांधी करियर पोर्टल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा छीपा, जिला रसद अधिकारी आरएएस निरमा विश्नोई आदि ने भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रिंसिपल कल्पना शर्मा ने क्विज प्रतियोगिता करवाई और विजेताओं को पुरस्कृत किया।