जयपुर। आरि-तारी संस्था की ओर से अबू बकर मस्जिद सूरज कॉलोनी के पास स्थित नाले को छपवाने के लिए मंत्री महेश जोश को ज्ञापन दिया गया।
अबू बकर मस्जिद सूरज कॉलोनी बेनीवाल काटे के पीछे जयपुर स्थित मस्जिद के पास नाला है, जो कि खुला होने के कारण इससे अत्याधिक बदबू आती है और मच्छरों की भरमार है इसकी दुर्गंध से बच्चों नमाजियों को परेशानी होती है, साथ में मस्जिद के आसपास में रहने वाले लोग आए दिन बीमार होते हैं।
इस नाले को छपवाने के लिए हवामहल विधायक राजस्थान मंत्री महेश जोशी के निवास पर आरी तारी दस्तकार संस्था एव अबू बकर मस्जिद की ओर से बस्ती के साइन करवा कर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द नाला छपवाने का कार्य करवाया जाए।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष आजम खान, मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान, सदस्य अरशद, इमरान, एजाज, मोहम्मद जतिन, आदि लोग उपस्थित रहे।