www.daylife.page
जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल में शहीद अशफाक उल्ला खान शहादत दिवस मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरआने करीम की तिलावत से की गई उसके बाद में बच्चों ने शहीद अशफाक उल्ला खान के जीवन पर रोशनी डालते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर करने वाले अशफाक उल्ला खां हिंदू मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। काकोरी कांड के सिलसिले में 19 दिसंबर 1927 ईस्वी को उन्हें फैजाबाद जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया। उनका हृदय बड़ा विशाल और विचार बड़े उदार थे।
प्रोग्राम की सदारत हाजी सईद ने की जो कायमखानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं और एम टी चिल्ड्रन एकेडमी के डायरेक्टर अनीसअहमद, आबिद भाई, जरीफ अहमद, रियाज मोहम्मद भी प्रोग्राम मे अंत तक शरीक रहे।
मदरसा जामिया तैयबा के समस्त स्टाफ ने भी प्रोग्राम की शुरू से आखिर तक संपूर्ण भूमिका निभाई औरआए हुए सभी मेहमानों का मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने शुक्रिया अदा किया। मदरसा की तरफ से माला और मोमेंटो देकर सम्मान भी किया गया।