शहरवासियों से सिटिजन फीडबैक अभी से लेना शुरू करें : मुनैश गुर्जर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए हैरिटेज निगम के अधिकारियों की आमूखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

प्रभारी अधिकारी सफाई की बेहतर मॉनिटरिगं सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन अपने टॉस्क निर्धारित करें 

सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति  व सफाई कार्य की जॉंच, जियो टैगिगं व फोटो लेवें 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर व आयुक्त विश्राम मीणा ने हैरिटेज मुख्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में गुलाबी नगर जयपुर को स्वच्छता में बैंच मार्क स्थापित करने के लिए अधिकारियों की आमूखीकरण कार्यशाला एक साल तक चलने वाले सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के आवश्यक टिप्स व सुझाव दिये।

महापौर व आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों ने पहले आयुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार द्वारा प्रस्तुत आमुखीकरण कार्यशाला का विस्तृत प्रस्तुतिकरण देखा।

प्रस्तुतिकरण की समीक्षा करने के पश्चात्त महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण हम शहर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों के लिए भी बहुत मायने रखता है ।इसलिए अधिकारियों को अभी से मुस्तैद होकर सफाई व्यवस्था की बेहतर मॉनिटरिगं कर प्रतिदिन अपने टॉस्क पूरे करने होगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये वे फील्ड लगातार सधन दौरे करें जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन से भी संवाद करें व उनके सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें।

श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्तों, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों व स्वास्थ्य निरीक्षकों का आह्वान किया कि वे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति व सफाई कार्य ठीक प्रकार से हो रहा है या नहीं इस हेतु उपस्थिति पंजिका की जॉंच, मौके पर मौजूद सफाई व कर्मचारियों की तैनातगी की जियो टेगिगं व फोटो लेना व मुख्यालय भेजना शुरू करें।

महापौर श्रीमती गुर्जर ने कहा कि अगर निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी इस पुनीत कार्य में तन व मन से भागीदारी रहे तो शहरवासी भी खुले मन से आगे आयेंगे व आमजन की सहभागिता बढ़ेगी व हम बेहतर प्रदर्शन कर पायेगें।

आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 9500 अंक का है जिसके तीन कम्पोनेन्टस आज से शुरू होगें। पहला कम्पोनेन्ट 4525 अंक का जिसके तहत सब अधिकारी मिल कर डॉक्यूमेंटेशन तैयार करेगे। दूसरा सर्टिफिकेशन का जो कि 2500 अंक का होगा व इसमें ओडीएफ प्लस प्लस व स्टार रेटिगं निर्धारित होगी व तीसरा सिटीजन फीडबैक का होगा । उन्होंने जोन उपायुक्तों, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, राजस्व अधिकारियों, अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि वे फील्ड में जायें व शहरवासियों को इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण का हिस्सा बनाने हेतु सिटीजन फीडबैक बढ़ाये व अपने-अपने वार्ड में आईईसी क्रियाकलाप करके लोगों की भागीदारी सुनिश्चित्त करें ।

कार्यशाला में उपायुक्त हवामहल दिलीप शर्मा, आदर्श नगर सुरेश कुमार राव, किशनपोल जोन एवं उपायुक्त आयोजना सुरेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त कार्मिक मनीषा यादव, उपायुक्त मुख्यालय अनिता शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्रवण कुमार वर्मा, राजस्व अधिकारी चैतन कुमार जैन, टीना शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा, अधिशाषी अभियन्ता दिनेश चन्द गुप्ता, के.के. जैमन, के.के. गुप्ता, किशन लाल मीणा, महेन्द्र सिंह व प्रोग्रामर वैभव सहित अधिकांश सहायक अभियन्ता आदि उपस्थित थे।