www.daylife.page
भीलवाड़ा। गृह रक्षा (होमगार्ड) के 60वें स्थापना दिवस (6 दिसम्बर 2022 ) के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, समादेष्टा ललित व्यास के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस लाईन स्थित होमगार्ड कार्यालय में प्लाटून कमाण्डर (पी.सी.) माधव लाल व शांतिलाल मुख्य आरक्षी के नेतृत्व में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कैरम, रस्सी कस्सी, लंगौरी (सितौलिया) जैसे खेल प्रतियोगिता में शामिल थी। कैरम प्रतियोगिता में स्वयं सेवक राजकुमार प्रथम व दिनेश कुमार द्वितीय रहे। रस्सी कस्सी प्रतियोगिता में छोटू लाल की टीम प्रथम, शशिकांत की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लंगौरी (सितौलिया) प्रतियोगिता में विष्णु कुमार की टीम प्रथम व घनश्याम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में ऑनरेरी कम्पनी कमाण्डर राजनारायण व स्वयं सेवक रमेश चन्द्र, हरलेश कुमार, राकेश कुमार, सदाकत, विशाल एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित थे।