www.daylife.page
भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष दलपत सिंह शेखावत, जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम का चतुर्थ अधिवेशन अजमेर जवाहर रंग मंच में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से भीलवाड़ा के श्रमिक नेता जुम्मा काठात को डिस्कॉम उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। वही कार्यसमिति में सचिव श्रीमती सीमा अग्रवाल ए.ओ. ऑफिस,प्रहलाद शर्मा आसीन्द व सूरज कुमार को भी नियुक्त किया गया।