हैरिटेज आयुक्त का सफाई को लेकर हवामहल-आमेर जोन में दौरा

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त विश्राम मीना ने बुधवार को प्रकोटे की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु हवामहल एवं आमेर जोन के 10 किमी इलाके का दौरा किया।

मीना ने छोटी चौपड़ से हवामहल तक सफाई व्यवस्था दुरूस्थ पाई व कुछ जगहों पर सफाई व्यवस्था में और सुधार की जरूरत को ध्यान में रखकर हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक व स्वास्थ निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। हवामहल जोन मुख्यालय का निरीक्षण करते समय उन्होंने कार्यालय परिसर में पड़े कबाड़ पर काफी नाराजगी जाहिर की व राजस्व अधिकारी को इसके तुरंत निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर वार्ड नं. 10 के स्वास्थ्य निरीक्षक नंदू उमरवाल को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।

नाहरगढ़़ रोड़ पर कुछ जगहों पर अवैध अतिक्रमण के कारण सफाई व्यवस्था में आ रही बाधा को दूर करने हेतु मीना ने उपायुक्त सतर्कता नील कमल को वायरलेस से तुरंत प्रभाव से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये । इसके बाद मीना वार्ड नं. 23 में गढ़ गणेश रोड़ का निरीक्षण करते हुए चले व एक डिपो के पास पशु चिकित्सालय से संबंधित अवशिष्ट मौके पर मिलने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को फटकार लगाई व इसे  साफ करवाने व  डिपो को तत्काल हटाने के संबंधित मुख्य स्वास्थ निरीक्षक को निर्देश दियेे। दौरे के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार एवं संबंधित वार्ड के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय तंबोली साथ चलते रहे व सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु मशक्कत में लगे रहे।