www.daylife.page
टोंक। तीन दिवसीय शिविर में सटेट गांव के 34 पट्टे जारी किये गये है। 13,14, और 15 दिसंबर को वार्ड 57-58 में शिविर केदौरान पत्रावलियां मिली थी। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त अनिता खिचड, हजारी लाल, मो.उमर, कन्हैया लाल पार्षद आदि उपस्थित थे।