www.daylife.page
टोंक। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की पावन अध्यक्षता में टोंक शहर में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। 14 दिसंबर को अंबेडकर स्टेडियम के पास यह आयोजन होगा। इस समागम में हजारों निरंकारी श्रद्धालुओं पहुंचेंगे, वहीं पर माता सुदीक्षा महाराज का टोंक में पहली बार आगमन हो रहा है। समागम में राजस्थान के अनेक जिलों से बड़ी संख्या में निरंकारी श्रद्धालु भाग लेने के लिए टोंक पहुंचेंगे।