www.daylife.page
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा शहर के पालडी ग्राम जाने वाले रास्ते पर केशव पोरवाल हाॅस्पीटल के पास कोठारी नदी के उपर 13 करोड़ आठ लाख रूपये खर्च करके बनाई जा रही पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर जिला कलक्टर द्वारा बिठाई गई जांच को आज चार दिन होने के उपरांत भी जांच आगे नही बढ पाई। इस पुलिया के घटिया निर्माण के कारण चार दिन पूर्व अचानक क्षतिग्रस्त हो गई पुलिया के बीच में बडा सा छेद हो गया। जबकि इस पुलिया का उद्घाटन होना अभी बाकी है।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने क्षतिग्रस्त पुलिया का अवलोकन कर जांच कमेटी का गठन किया था। साथ ही सुभाष नगर थाना पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। न्यास के अधिकारियों का मानना है कि पुलिया पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेसीबी मशीन से तोडफोड की गई। जबकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है। घटिया निर्माण के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। रविवार को सुभाष नगर थाना प्रभारी ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम बुलाकर नमूने लियें। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वही उधर न्यास सचिव रजनी माधीवाल ने बताया कि जांच के लिये जयपुर पत्र भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। साथ ही मामले की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग भी कर रहा है।