हम एक थे, एक हैं और हमेशा एक रहेंगे यह सन्देश दिया जन सामान्य ने

हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का दिवाली स्नेह मिलन समारोह


www.daylife.page

जयपुर। हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का दिवाली स्नेह मिलन समारोह जनउपयोगी भवन शास्त्री नगर में आयोजित किया गया। जिसमें मेहमान पूर्व एडीजी आरपीसिंह, डीसीपी उत्तर परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी शास्त्री नगर  महेंद्र गुप्ता, एसीपी महावीर सिंह, समाजसेवी कमल जैन थे। 

समारोह की अध्यक्षता ज्ञानचंद खंडेलवाल ने की। समारोह में सभी मेहमानों का स्वागत फिरोजउद्दीन उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार शर्मा, मजहर हुसैन, बजरंग लाल गुप्ता सचिव, निजाम भाटी कोषाध्यक्ष, अशोक संतानी, नजमा अंसारी, पूनम राठौड़, शिल्पा सोनी, रूपल माथुर, रेखा जोशी, डॉक्टर आयुषी, नज्म कुरेशी, दीपिका होंडा सहित अनेक सदस्यों ने स्वागत किया। 

इस अवसर पर जाकिर हुसैन, संजय डांगी, एडवोकेट जावेद हुसैन को समिति की ओर से अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मंच संचालन कैलाश  यादव ने किया। आयोजन में डीसीपी परिस देशमुख उदयपुर एडीजी आरपी सिंह व उपाध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने हिंदू मुस्लिम एकता पर अपने विचार रखें और देश में एकता से रहते आये लोगों को एकता बनाये रखने पर बल दिया। समारोह पश्चात् सभी उपस्थित हिंदू-मुस्लिमों ने एक जगह बैठकर सामूहिक रूप से भोजन कर एकता का सन्देश दिया।