www.daylife.page
भीलवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चैराहे पर गुरूवार दोपहर को हुए गोलीकांड का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी कालू उर्फ रघुवीर तापडिया व एक बाल अपचारी को जिले के काछोला थाना क्षेत्र के भग्गु नगर गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में लिये गये हथियार एवं भागने के काम में ली गई स्कूटी भी बरामद की है।
वारदात का खुलासा करते हुए अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 24 नवंबर गुरुवार को सवा तीन बजे के लगभग इब्राहिम व कमरूदीन उर्फ टोनी को अज्ञात बदमाशों ने सीने में गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थें। जिन्हे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान इब्राहिम पठान की मौत हो गई। आईजी सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को काछोला थाना पुलिस की मदद लेते हुए भग्गू नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में काम मे ली गई पिस्तौल व स्कूटी को बरामद किया।