पुश्तैनी जमीन को लेकर बहनों ने दी भाई के खिलाफ रिपोर्ट

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। पुश्तैनी जमीनों को लेकर दो बहनों ने जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू के समक्ष उपस्थित होकर अपने दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की मांग को लेकर रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार कारोई थाना क्षेत्र के जागदरी ग्राम स्थित गोपी भील की 0.3161 हेक्टेयर जमीन है। गोपी की मौत वर्ष 2010 में हो गई थी। गोपी के दो पुत्रियां केसर देवी,लाडू देवी एवं दो पुत्र बाबूलाल, रतन लाल है। 

नियमानुसार गोपी की मौत के बाद चारों के नाम पर जमीन का नामांतरण खुलना था मगर बाबूलाल एवं रतन लाल ने फर्जी तरीके से पटवारी से मिला भगती करकें बिना दोनो बहनों की सहमति से अपने नाम पर पूरी जमीन का नामांतरण खुलवा कर भूमाफियाओं को बेच दी। इस बात की जानकारी दोनो बहनों कुछ दिन पूर्व ही मिली जब खरीददार जमीन पर कब्जा करने पहुंचा। दोनो बहनों ने बताया कि दोनो भाईयों ने दोनो बहनों को मृत बताकर पटवारी से मिला भगती करके जमीन का नामांतरण करवाया है। दोनो बहनों ने अपने भाईयों के खिलाफ कारोई थाना पुलिस को रिपोर्ट दी मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते दोनों भाई बहनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे है।