www.daylife.page
भीलवाड़ा। मुलतः भीलवाड़ा एवं हाल मुम्बई निवासी एडवोकेट अमित जाजू का देश के टाॅप नामचीन सुपर पच्चास एडवोकेट्स 2021 में चयन हुआ है। यह चयन एशियन लीगल बिजनेस मेगजीन द्वारा किया गया। जाजू ने बताया कि इस चयन के पीछे उनकी माता पूर्व नगर परिषद सभापति मधु जाजू एवं सत्यनारायण जाजू की मेहनत है।