www.daylife.page
भीलवाड़ा। दस्तक संस्था की और से सोमवार को शहर के मुखर्जी उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वी पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की 147 वी जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान संस्था के पंकज जैन, नरेश बिश्नोई, कुणाल ओझा, नवरत्न जैन, धर्मवीर सिंह कानावत, उदय बोराणा, मनीष सुखवाल, सतवीर सिंह, अंकित शर्मा, अर्पित सोमानी, विजय चैहान, अर्पित कोठारी, अशोक विश्नोई, भारत विश्नोई, नवीन माली, अनिल धाकड, रोशन सालवी, धर्मेंद्र तिवारी, विकास प्रजापत, रवि ओझा, अरमान खान आदि उपस्थित थें।