www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट को दो दिन में उन्हे दो खुशिया मिली। वो दादा और नाना बनें। इस खुशी के पलों पर परिजनों एवं मित्रो ने उन्हे बधाईया दी। मंत्री जाट के पुत्र भूपेन्द्र जाट की पत्नी डॉ. रूचिका ने शुक्रवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में बालक को जन्म दिया।
वही जाट की पुत्री मैना पत्नी राहुल जाट ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया। मैना के पहले से एक पुत्री भी है। मंत्री जाट के दादा और नाना बनने से समर्थकों एवं मित्रो ने उन्हे बधाईया दी। चिकित्सालय के प्रमुख अधिकारी डाॅ. अरूण गौैड़ ने बताया कि मंत्री जाट ने भीलवाडा राजकीय चिकित्सालय की उत्तम व्यवस्थाओं को देखते हुए। अपनी पुत्री एवं पुत्र वधू का प्रसव चिकित्सालय में करवाया।