www.daylife.page
भीलवाड़ा। निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात् विभाग, जयपुर द्वारा सत्र 2022-23 की अवधि में जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास (50 बैडेड) के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, फारसी, बोद्ध) की बालिकाओं (भीलवाड़ा शहर की मूल निवासी बालिकाओं को छोड़कर) को नियमानुसार अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में निःशुल्क प्रवेश देने के लिए आवेदन पत्र कार्यालय में स्वीकार किये जा रहे है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक बालिकाएं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक मामलात् कलेक्ट्रेट परिसर, से आवेदन प्राप्त कर सकते है। छात्रावास में प्रवेशित बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा देय सुविधायें निःशुल्क नियमानुसार उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नंबर 01482-232086 पर संपर्क कर सकते हैं।