अंग्रेजी में जनरल नॉलेज का सवाल बच्चों ने दिया फटाफट जवाब

www.daylife.page

जयपुर। एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन की ओर से जैन इंटरनेशनल स्कूल टोंक फटक गट्टे के पास जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फिल्म निर्देशक सुनील जैन द्वारा लकी ड्रा पर्ची अंग्रेजी में प्रशन पूछे बच्चों ने इसको समझ कर जैसे प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया हु इज द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया हु इज द प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया इन सवालों का जवाब देने में बच्चों को महेश कुछ सेकेंड का समय लगा और कक्षा ए दीपक बालोदिया पीयूष राजोरिया आठवीं अपने पूरे 10 सवालों का जवाब दिया और उन्हें माला दुपट्टा मेडल पहनाकर सम्मानित किया विद्यालय प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत और शिक्षा में नवाचार के प्रयोग अपने बच्चों की रचनात्मक क्षमता का विकास भी किया जाता है इस मौके पर सुनीता शर्मा, रेखा छिपा, दीक्षा जांगिड़ किमी भारद्वाज समस्त स्टाफ गण मौजूद थे।