राजस्व वसूली में अधिकारियों के खराब प्रदर्शन से हैरिटेज महापौर नाराज

अब प्रत्येक 15 दिन में राजस्व वसूली की समीक्षा होगी

सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने राजस्व वसूली में अधिकारियों के खराब प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए नगरीय विकास कर, लीज, विज्ञापन शुल्क आदि में तेजी से वसूली सुनिश्चित करने हेतु व्यापारिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर नगरीय विकास कर की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 

श्रीमति गुर्जर ने हैरिटेज निगम की समस्त जोन के राजस्व अधिकारियों के साथ  समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होनें उपायुक्त राजस्व प्रथम सहित राजस्व अधिकारियों को मै. स्पेरो सोफ्टेक प्रा. लि. द्वारा किये जा रहे प्रोपर्टी सर्वे कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने हेतु कुल प्रोपर्टी सर्वे का कम से कम 10 प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करने व मै. स्पैरों सॉफ्टेक प्रा. लि. द्वारा नियोजित स्टॉफ द्वारा किये गये कार्यों की नियमित रूप से जांच करने व प्रतिदिन की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिये।

उन्होेंने कहा कि अब राजस्व वसूली के लक्ष्य में जो अधिकारी पिछड़ेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी व प्रत्येक 15 दिन में राजस्व से संबंधित बैठक आयोजित होगी जिसमें समस्त राजस्व अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जावेगी।

उन्होंने राजस्व वसूली बाबत् प्रत्येक राजस्व अधिकारी को 15 दिवस का लक्ष्य देने, विज्ञापन व होर्डिंग की वसूली पर विशेष ध्यान देकर वसूली में वृद्धि हेतु मै. स्पैरों सोफ्टेक प्रा. लि. को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निरंतर निर्देशित करने, प्रत्येक विज्ञापन शुल्क के बिल का भी राजस्व निरीक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन करनेे व बड़े-बड़े मॉल्स, व्यापारिक व वाणिज्यिक संस्थानों से नगरीय विकास कर व विज्ञापन शुल्क की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

श्रीमति गुर्जर ने प्रत्येक राजस्व अधिकारी को अपने क्षेत्र मे राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने तथा की गई कार्यवाही से उपायुक्त राजस्व प्रथम को अवगत कराने व राजस्व अधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित नहीं करने पर नोटिस जारी करने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।

साथ ही सप्ताह में 2-3 दिन आवश्यक रूप से मौका निरीक्षण करने व समस्त राजस्व अधिकारियों को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त राजस्व प्रथम को भेजना सुनिश्चित करने के साथ-साथ इस कार्य में कोई ढिलाई नहीं बरतने के लिए सख्त लहजे में आगाह किया उन्होंने कहा कि निगम के पास संसाधनों की कमी न रहे व जनता को हैरिटेज निगम से जो अपेक्षाएं हैं उन पर खरा उतर सके इस हेतु अपनी सेवाएं संवेदनशीलता व मूस्तेदी से दे।

बैठक में राजस्व उपायुक्त श्रीमति दीपाली भगोतिया ने महापौर को अवगत कराया कि 1 अप्रैल 2022 से 15 नवंबर 2022 तक सभी जोनों से नगरीय विकास कर के पेटे 12.14 करोड, ग्रह कर से 16.49 लाख, निजी विज्ञापन शुल्क के पेटे 1.59 करोड़, लीज के पेटे 1.70 करोड़ व डेयरी बूथ के पेटे 16.04 लाख राजस्व प्राप्त हुआ है। बैठक में उपायुक्त राजस्व प्रथम श्रीमति दीपाली भगोतिया, समस्त जोन के राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।