प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा द्वारा शहर के एक विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। मीडिया प्रभारी वंदना सोनी ने बताया कि इस दौरान बच्चों के बीच ड्राइंग क्विज लेमन रेस आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। इस अवसर पर अध्यक्षा संगीता बियानी, सचिव प्रेम लता जागेटिया, कोषाध्यक्ष कविता समदानी,उपाध्यक्ष मधु जैन सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।