स्पीक मैके की ओर से विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत कला के बारे में जानकारी दी

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में स्पीक मैके की ओर से शास्त्रीय संगीत गायिका अमृता काले ने भारतीय शास्त्रीय संगीत कला के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें शास्त्रीय संगीत कीक विधाओं, सुर, लय, ताल एवं कौन से समय में कौनसा राग गाया जाता है तथा संगीत कि बारिकियों से विधार्थियों को अवगत कराया गया। 

इसमें नेत्र हीन कल्याण संघ तथ स्काउट गाइड के बच्चों के साथ, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरली मनोहर मंदिर रामगंज,राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबू का टीबा रामगंज,राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेलीपाड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेलीपाड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घाट की गुनी बावड़ी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल वल्लभ नगर गलता, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंवर नगर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौड़ा रास्ता, रा सिंधी ना दर्जी स्कूल नाहरगढ़ रोड, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गेर घेर साइ वार्ड नाहरगढ़ रोड में शास्त्रीय संगीत की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्पीक मैके के कार्डिनेटर आनन्द अग्रवाल, ऋषि, निशा पारीक, तुषार, अजय व सभी स्कूलों का स्टाफ उपस्थित रहा।