जयपुर। श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से दी मदर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाट कॉलोनी भांकरोटा में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने विद्यालय डायरेक्टर संजय तिवाड़ी व प्रधानाचार्य गीता शर्मा को दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।संरक्षक अमरनाथ जी के निर्देशन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा पाठ किया तथा प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प लिया। इसी दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं को विद्यालय डायरेक्टर संजय तिवारी ने प्रथम पुरस्कार कक्षा 9 छात्रा यासीका चौधरी द्वितीय पुरस्कार कक्षा 6 सोनू गुर्जर तृतीय पुरस्कार कक्षा आठवीं ममता गुर्जर को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य गीता शर्मा ने अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए तथा बच्चों को सामान्य ज्ञान के महत्व के बारे में समझाया।