विद्याश्रम प्रताप नगर में हुआ ‘जोश-22’ का आगाज

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रतापनगर में इंटर स्कूल टूर्नामेंट ‘जोश‘-22’ का शुभारंभ हुआ। यह त्रि-दिवसीय टूर्नामेंट दिनांक 18 नवम्बर, 2022 तक चलेगा। इसमें जयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों की 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में राजेन्द्र भानावत (चेयरमेन बीवीबी विद्याश्रम प्रताप नगर स्कूल मैनेजिंग कमेटी) मुख्य अतिथि रहे। विद्यालयी प्रबंधन समिति के अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। टीमों के परिचय के बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित किया।

विद्यालय के  स्पोर्टस हैड ब्वॉय ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलवाई। टूर्नामेंट के प्रथम दिन का आगाज़ बास्केटबॉल के मैच से हुआ। उद्घाटन मैच भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर एवं महाराजा सवाई भवानी सिंह, जगतपुरा विद्यालय के बीच हुआ। इस मैच में मेज़बान टीम विजयी रहा। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती अजयश्री शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।