www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर एवं शहर के आस पास के गांवो में सैकड़ों की तादाद में अवैध रूप से फैलते जा रहे। बिना डिग्री के झोलाछाप फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला सचिव अर्चना दुबे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महात्मा गांधी चिकित्सालय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर के कई इलाकों एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सक अवैध तरीके से उपचार के नाम पर गरीबों को लूट रहे है। शहर के कुम्भा सर्कल रोड,आजादनगर में कई झोलाछाप चिकित्सक दुकान खोल कर बैठे है। इनके खिलाफ चिकित्सा विभाग के अधिकारी कार्यवाही करना तो दूर कार्यवाही के नाम पर इनसे हर माह हफ्ता वसूली करते है। कई झोलाछापों ने अपने यहां मेडिकल पर मिलने वाली दवाइयों तक का स्टाॅक रखा हुआ है। जिनमें कई दवाईये तो प्रतिबंधित होती है। उनको भी यह झोलाछाप चिकित्सक उंचे दामों में बेचते है।