सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से कस्बे में छाई शोक की लहर


जाफ़र लोहानी/बुंदू लुहार

www.daylife.page  

मनोहरपुर। कस्बे के होद की पाल पर रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना का समाचार जैसे ही गांव में पहुंचा गांव में शोक की लहर छा गई।

जानकारी के अनुसार होद की पाल निवासी अलादीन शाह गाड़ी चला कर अपना जीवन यापन करता था और परिवार का पालन पोषण करता था। जो रविवार को  खराब गाड़ी को टोचिंग करके गेरेज में ला रहे थे। इस दौरान सामने से एक क्रेटा कार से भिड़ंत हो गयी जिससे अलादिन शाह की मौके पर मौत हो गई व सईद खान मिस्त्री के पैर पर गहरी चोट आयी हैं। वही पीछे टचिंग कर में सवार व्यक्तियों को भी चोट आई हैं। ऐसे मैं घायलों को निम्स अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।जहां पर इनका उपचार जारी है। वही मृतक अलादिन शाह का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया मृतक के परिजनों ने बताया कि अलादीन की करीब 7 महीने पहले शादी हुई थी। यह बुकिंग पर गाड़ी चलाने का कार्य किया करता था।सड़क दुर्घटना होने से कस्बे में शोक की लहर छा गई।