प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह
www.daylife.page
जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह के क्रम में देर रात तक चले अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में युवा पत्रकार, कवि शंकर शिखर की रहनुमाई में अनेक कवि और कवयित्रीयों ने अपने कलाम से उपस्थित लोगों को बांधे रखा।
अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में सुरेश अलबेला, लाफ्टर चैम्पियन मुंबई, कवयित्री मेहर माही, गीतकार बनज कुमार, कवयित्री शुभम स्वामी सहित अनेक ने मंच साझा किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, रघुवीर जांगिड़, कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा अनेक जानेमाने मीडियाकर्मी व जनसामान्य भी मौजूद रहे।