मो. फरमान पठान
ww.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के पुरोहित मोहल्ला में ब्रह्मपीठाधीश्वर रामरतनदास देवाचार्यजी महाराज के पावन सानिध्य में पंचम दिवस पर श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव मे कथा व्यास संत गणेश दास महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया शकट भंजन, तृणावर्त् उद्धार, नामकरण संस्कार, माखन चोरी लीला, उखल बंधन, यमलार्जुन उद्धार, चीरहरण ,गिरिराज पूजन आदि प्रसंगों को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा व्यास ने बताया कि अहंकार भगवत प्राप्ति में सबसे बड़ा शत्रु है हमारा अपना अहंकार हमें भगवान से मिलने नहीं देता।
अतः हमें अहंकार रहित होकर अपने स्वरूप का चिंतन करते हुए भगवान का भजन करना चाहिए ।कथा के मुख्ययजमान सीताराम पारीक व परिवार ने कथा में पधारे सभी संत महंतो व भक्तों का अभिनंदन किया। कथा मे यजमान परिवार,राजकुमार जोशी, मदन लाल पारीक,मोहनलाल, सोहन लाल पारीक, कैलाश पारीक, जयकिशन पारीक,ओमप्रकाश अग्रवाल, विमला पारीक, मंजुलता पारीक, पूर्व सरपंच सुरेश गुप्ता, मदनलाल तिवारी, रमेश शर्मा, मोहन शर्मा, छुट्टन पारीक, पारीक, मीना,रामनाथ जाट, भूरा मल,महेश गुप्ता, अम्बिकेश्वर शर्मा, कजोड मल मीना, बनवारी लाल शर्मा, गोकुल चंद अग्रवाल, बिरदी चंद कुमावत, लीलाधर गुप्ता, प्रभुदयाल गुर्जर, हरिमोहन गर्ग, कैलाश शर्मा,श्रीराम गुप्ता, मन्नालाल मोड़ा, मातादीन कुमावत, लाल चंद तिवाड़ी, गजानंद पारीक, ओमजी मिश्रा,काशीराम यादव, श्रीकिशन माली, ख्यालीराम कुम्हार,भंवर खाती महिलायें व ग्रामीण शामिल हुए।