मोहम्मद साहब का दिखाया, रास्ता हमेशा का मार्गदर्शन करता रहेगा

जाफ़र लोहानी/बुंदू लुहार

www.daylife.page  

मनोहरपुर। आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन इंटक के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी* ने जश्न - ए - ईद - मिलाद - उन - नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि मोहम्मद (सअवस) साहब ने दुनिया को इंसानियत, हमदर्दी और भाईचारे का सच्चा पैग़ाम दिया है। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का दिखाया गया रास्ता हमें हमेशा नेक रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन करता रहेंगा।

आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फ़ेडरेशन इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मेहराज हाशमी ने कहा कि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने दुनियां को मानवता की राह दिखाई उनकी दया सहनशीलता मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका सन्देश सदैव समाज के लिए प्रेरणादायी रहेगा। 

आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फ़ेडरेशन इंटक के मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने शायराने अंदाज में कहा कि दुनियां की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का, ये सारी कायनात सदक़ा रसूल का, खुशबू ए गुलाब हैं पसीना रसूल का, आपको भी मुबारक हो महीना रसूल का। इस अवसर पर जयपुर जिले में कई स्थानों पर जुलूस निकाला गया, लंगर वितरण किया गया, शर्बत पिलाया गया, पुष्पवर्षा व अस्पताल में फ़ल वितरण किए गए।