हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की ओर से रखा गया कार्यक्रम
www.daylife.page
जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की ओर से 12 वफात के मौके पर एक कार्यक्रम थाना शास्त्री नगर परिसर में रखा गया। जिसमें सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की। इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की सीरत यानी खूबियों पर मुस्लिम विद्वान डॉ. इकबाल सिद्दीकी ने विस्तार से बताया। नबी सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने जिस तरह से अपनी जिंदगी गुजारी उस पर चलने के लिए सभी को समझाया।
इस अवसर पर मंच पर विराज पुलिस एसीपी महेंद्र गुप्ता, थाना इंचार्ज दिलीप सिंह शेखावत व आरएसएस के रवि, समाजसेवी मजहर ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अपने विचारों में इस्लाम धर्म, सनातन धर्म व अन्य धर्मों में अनेकता में एकता का संदेश दिया। मंच की अध्यक्षता मोहम्मद असगर ने की। मंच संचालन समिति उपाध्यक्ष फिरोजउद्दीन ने किया।