खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना भामाशाहो का सामाजिक दायित्व : कलक्टर मोदी

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि खेलों के लिए प्रोत्साहन करने वाले भामाशाह समाज में अपना दायित्व निभा रहे है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढूंढ कर उन तक मदद पहुंचा रहे है। मुझे खुशी है रिजु झुनझुनवाला की कंपनी आरएसडब्ल्यूएम ने अल्प समय में पिस्टल शूटिंग में अपनी पहचान बनाने वाली ’भीलवाड़ा की बेटी’’ हर्षिता भार्गव’ को अपने उच्च स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए सहयोग राशि के रूप में एक लाख रूपये की मदद की है। इस दौरान एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा,आरएसडब्ल्यूएम मंडपम यूनिट के सीईओ एसके मित्तल,एचआर हेड पंकज खंडेलवाल,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा हिरण,राकेश मानसिंहका,डीएमएफटी सदस्य हारून रंगरेज, राजेंद्र शर्मा सहित कई उपस्थित थे।