www.daylife.page
घड़साना। जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा आयोजित जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा संपन्न हुई घड़साना तहसील के 5 सैंटरो पर सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। पटेल कॉलेज घड़सानामें सेंटर पर आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया, जिनका कॉलेज निदेशक निहालचंद माझू ब्लॉक प्रभारी महावीर कसवां बिश्नोई सभा घड़साना के सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार धारणियां पूर्व सचिव विष्णु राम कड़वासरा, शंभू बिश्नोई, रामनिवास मंडा एडवोकेट, मदन ज्याणी ने बच्चों का स्वागत किया व परीक्षा संपन्न होने पर महाविद्यालय निदेशक निहालचंद द्वारा बच्चों को जलपान करवाकर विदा किया।