सांभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस

भारी पुलिस जाब्ते के साथ यौमे पैदाइश पर निकला जुलूस

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। बड़े हर्षोल्लास से मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें दरगाह ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में रात भर जलसे का अयोजन किया गया, जिसमे बच्चों और बड़ों के द्वारा नात, किरात, तकरीर पेश की गई। उसके बाद दिन में दरगाह से मुस्लिम समुदाय द्वारा जूलूस निकला गया। 

ज्ञात हो की हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन हिजरी सन के मुताबिक 12 रबीउल अव्वल को आता है। इनकी शिक्षाओ में महत्वपूर्ण शिक्षा भेदभाव खतम करना, काले गोरे अमीर गरीब का फर्क दूर करना, बेवाओ, यतीमो, मजलूमो, बेसहारों का हक दिलाना और इंसानियत का पैगाम देना है।