शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। गुढा में रात करीब एक बजे के करीब रेलवे स्टेशन मार्ग पर ओमप्रकाश कुमावत की दुकान के सामने खुदी हुई सड़क में नमक से भरा ट्रक फंस गया। रात भर ट्रक के फंसे रहने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे ट्रक को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई लेकिन इसके बाद भी ट्रक नहीं निकल सका। आखिरकार चालक व परिचालक ने अन्य की मदद से नमक के कट्टों से भरे ट्रक को खाली कराया। इसके बाद आखिरकार बड़ी मुश्किल से गड्ढे में फंसे ट्रक को निकाला जा सका।
दूसरी ओर जयपुर से गुढासाल्ट अपडाउनर बस भी शनिवार को जल्दबाजी में साइड से निकालने के चक्कर में ट्रक के इतनी अटैच हो गई कि वह भी वहीं पर फस गई, बस को निकालने की कोशिश के दौरान खिङकियो के शीशे व ट्रक के आगे की शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। इस प्रकार एक तरफ ट्रक तो दूसरी तरफ निजी बस के आपस में अटैच होने के कारण रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इसके बाद बस ड्राइवर की ओर से भी मुश्किल से ही बस को बाहर निकाला गया। निजी बस के डेली अपडाउनर मजदूरो और सवारियो को अन्य कोई साधन पकङकर अपने अपने काम धंधे पर जाना पङा तो कई सवारियो को वापस अपने घर को लौटना पङा। जिसे सवारियो को काफी परेशानी हुई।