कलेक्टर मोदी एवं एसपी सिद्वू ने ली शांति व्यवस्था को लेकर बैठक

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page  

भीलवाड़ा। आगामी पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं जाने तथा कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की मौजूदगी में मंगलवार को जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में वीसी के माध्यम से बैठक ली गई। 

कलेक्टर ने अधिकारियों से जहां सीएलजी बैठक नहीं हुई है, वहां बैठक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने विभिन्न जुलूस, यात्रा आदि के लिए पुलिस व उपखंड प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेश गोयल,अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा,उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।