www.daylife.page
भीलवाड़ा। शांतिभवन में चातुर्मासरत समकित मुनि म.सा आदि ठाणा के सानिध्य में नवपद आयंबिल ओली की आराधना रविवार को पूर्ण हो गई। ये नौ दिवसीय आराधना एक अक्टूबर से शुरू हुई थी। नवपद ओली तप आराधना के लाभार्थी डूंगरवाल परिवार के विजया देवी अमर सिंह डूंगरवाल ने बताया कि करीब 90 श्रावक-श्राविकाओं ने नवपद ओली आयंबील आराधना का लाभ लिया। ओली तप करने वाले तपस्वियों ने नियमित प्रवचन समाप्ति के बाद पूज्य समकितमुनिजी म.सा. के मुखारबिंद से श्रीपाल-मैना सुंदरी चरित्र का भी श्रवण किया था।
शांति जैन महिला मंडल की मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि श्रीपाल मैना सुंदरी चरित्र वाचन के दौरान प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता के विजेता मानसिंह खारीवाल, सुशीला सुराणा, आशा गोखरू, रोशन खाब्या, मीना चैधरी, शांतादेवी पोखरना, अमरसिंह धूपिया, रेखा बाबेल,सुमन लोढ़ा को पुरस्कृत किया गया। ओली आयबिंल तप पूर्ण होने पर शांतिभवन श्रीसंघ की ओर से सभी तपस्वियों को प्रभावना वितरित की गई। प्रभावना प्रदान करने वालों में श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़, मंत्री राजेन्द्र सुराना आदि शामिल थे।