बुन्दु लुहार
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर ग्राम पंचायत घासीपुरा के ग्राम खोजावाला निवासी कैप्टन महेंद्र यादव की सेवानिवृत्त होने पर टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान नवलपुरा मोड से खोजावाला तक गाजे बाजे से भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान देश की सेवा कर लोटे कैप्टन महेंद्र यादव का जगह-जगह ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। जुलूस के दौरान डीजे पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कैप्टन सुरेश कुमार, फौजी शंकर लाल, हवलदार रामकुमार ने टोल प्लाजा पर कैप्टन महेंद्र यादव का माल्यार्पण कर सलामी देकर स्वागत किया। इस जुलूस कार्यक्रम में राजकुमार यादव, अमित यादव, मोहनलाल यादव, नवलपुरा सरपंच प्रतिनिधि बीरबल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।