महिलाओं ने सामुहिक तौर पर बेहद खास तरीके से मनाया इस दिन को

www.daylife.page 

जयपुर। हरियाली से आच्छादित टाऊनशिप आशियाना गुलमोहर गार्डन्स, जयपुर की महिलाओं ने सामुहिक तौर पर इस दिन को बेहद खास तरीके से मनाया और खूबसूरत यादों के रूप में लम्हों को संजोते हुए समापन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डिजाइनर अर्चना दास ने की और दक्षतापूर्वक आयोजन और संचालन किया। सम्पूर्ण प्रोग्राम में स्वीटी, नीलू, प्रियंका, सरिता और डॉ शालिनी ने विशिष्ट सहयोग देकर अहम भूमिका निभाई।

सभी महिलाओं ने सौलह श्रृंगार कर रैम्प वाॅक की। पानी में दिए जलाकर, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर और थाली की अदल बदलकर जैसी कई रस्में पूरी कर उत्सव का तहेदिल से आनन्द लिया। सुहाग की सामग्री उपहार के तौर पर परस्पर भेंट कर स्नेह जताया।

चौथ माता की पूजा कर कथा सुनी और रात्रि को चाँद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। अपने परिवार की सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना की।

गुलमोहर गार्डन्स में आयोजित इस सामुहिक करवा चौथ कार्यक्रम ने यहाँ के निवासियों मे भाईचारे और प्रेम से मिलजुल कर रहने की भावना को भी दर्शाया जो कि विशिष्ट रूप से सराहनीय है।