नगर पालिका ने लिया एक्शन
जाफ़र लोहानी/बुंदू लुहार
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित चुंगी पर रखी थड़ी ठेलों के स्थाई अतिक्रमण को मंगलवार को कार्यवाहक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला की मौजूदगी में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया।
जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी महेश ओला ने बताया कि बस स्टैंड के पास पुरानी चुंगी पर थड़ी और ठेलों वालो ने स्थाई अतिक्रमण कर रखा था। यहा तक की इन्होंने पानी निकासी के नाले को भी अपनी चपेट में ले लिया था। इस स्थान को इंदिरा रसोई बनाने के लिए ने चिन्हित किया गया था। जिसके बाद मंगलवार शाम 7 बजे अधिशासी अधिकारी महेश ओला, उप तहसीलदार मनोहरपुर छीतरमल सैनी, एएसआई जय यादव, गिरदावर ओमप्रकाश मीणा, उदावाला पटवारी बलदेव मान, एवं नगरपालिका कर्मचारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान करीब 8 थड़ी और ठेलों वालो का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
इस दौरान कुछ लोगो ने हल्का विरोध भी किया लेकिन बाद में तहसीलदार की समझाइश पर शांत हो गए। गौरतलब है कि राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत यहां रसोई घर का निर्माण किया जाएगा। जिसमे गरीब व्यक्ति 8 रुपए में खाना खा सकेंगे।इस मौके पर रामधन गुर्जर, शंकर प्रजापत, श्योराम जाट, वार्ड पार्षद वसीम कुरेशी, विकास कुमावत, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई करीब 2 घंटे चली जिसमे नगरपालिका के कर्मचारियों ने थड़ी ठेलो को हटवाया।