राजकुमार शर्मा राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य नियुक्त

राजकुमार शर्मा
www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में समाजसेवी राजकुमार शर्मा (हसनपुरा, जयपुर), मुराद गाँधी (टोंक), परमांनद पंवार, शांति लाल लिम्बा, दुर्गादत्त शास्त्री (धौलपुर), नरपत सिंह शेखावत (पीलीबंगा), संदीप शर्मा (दौसा) एवं महासिंह सिहाग (तारानगर) को सदस्य नियुक्त किया गया। 

यह नियुक्ति पत्र संयुक्त शासन सचिव, शक्ति सिंह राठौड़ ने राज्यपाल की आज्ञा से जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि उपरोक्त सभी व्यक्तियों को राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य नियुक्ति तुरंत प्रभाव से की जाती है।