विधायक रफीक खान व हाजी अमीन कागजी को गोठ की दावत

www.daylife.page 

जयपुर। घाटगेट व रामगंज व्यापार मंडल की 8 अक्टूबर को गोठ कार्यक्रम पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान व किशनपोल विधायक हाजी अमीन कागजी के निवास पर जाकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दावत नामा पेश किया जिसे उन्होंने कुबूल किया और आयोजन में शिरकत होने की बात कही।