न्यायालय के आदेशों की अवहेलना, शिक्षिका बेठी धरने पर

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page  

भीलवाड़ा। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण पीठ जोधपूर से स्टे लाने के उपरांत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षिका को ज्वाईन नही करने दिया। तीन दिन तक चक्कर लगवायें। इससे परेशान होकर शिक्षिका ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक कार्यालय के बाहर न्यायालय की स्टे की काॅपी को साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बनेड़ा ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत बालेसरिया ग्राम पंचायत के पायरा ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका अनुराधा टेलर की प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा आवासीय विद्यालय आटूण में प्रतिनियुक्ति कर दी थी। 

जबकि इस प्रतिनियुक्ति के लिये न ही उसने आवेदन किया और न ही साक्षात्कार दिया। बिना साक्षात्कार के प्रतिनियुक्ति नही की जा सकती है। इसी बात को लेकर उसने न्यायालय सिविल सेवा अपील अधिकरण चल पीठ जोधपुर में याचिका दाखिल की। जहां से उसे स्टे  ऑर्डर  मिल गया। स्टे ऑर्डर को लेकर वो पहले पालना कराने हेतु बनेडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी के पास पहुंची। तो उन्होंने स्टे ऑर्डर को नही लिया। और जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा बंशी लाल कीर के पास भेज दिया। वही कीर ने भी स्टे ऑर्डर नही लेते हुए कहा कि ऐसे आर्डर तो रोज आते रहते है। यह सुनते ही शिक्षिका अनुराधा टेलर रो पडी। और उसने स्टे ऑर्डर की काॅपी को कार्यालय के बाहर चस्पा करके अधिकारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने का प्रार्थना पत्र दे दिया। वही जिला शिक्षा अधिकारी बंशी लाल कीर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। मामले को दिखाया जा रहा है। न्यायालय के आदेशों की पालना की जायेगी।