जयपुर। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में विगत वर्षों की भांति आगामी 18 नवम्बर को नयी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अंतराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले जेपी अवार्ड समारोह की तैयारी समिति की बैठक नयी दिल्ली के महादेव रोड स्थित ट्राइब्स इंडिया काफी हाउस पर सम्पन्न हुयी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति समाज के विभिन्न क्षेत्रों में यथा शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, खेल, पर्यावरण, समाजसेवा, प्रशासन, पत्रकारिता, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, फिल्म, सामाजिक समरसता, आदि में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 21 विभूतियों को "जेपी अवार्ड-2022" से सम्मानित किया जायेगा। इसका निर्णय लोकनायक जयप्रकाश अंतराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र की 5 सदस्यीय चयन समिति करेगी।
बैठक में केन्द्र के महासचिव अभय सिन्हा के अलावा देश के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार हसन शुजा, वरिष्ठ पत्रकार एस टी राया, आल इंडिया पार्टीलैस डैमोक्रेसी संगठन के विमल कुमार सक्सैना, डायनामिक इंजीनियर्स कंपनी के बिनोद कुमार सिंह, एफ एच एल ग्रुप के चेयरमैन व पंचगव्य यूनीवर्सिटी के सलाहकार ध्रुव अग्रवाल, सृष्टि सस्टेनेविल फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह, समाजसेवीपंकज चौधरी, पत्रकार कौशल किशोर, कवि श्याम सुंदर सिंह, केन्द्र के प्रशासनिक सचिव राजेश सिन्हा, सुश्री सुरभि सक्सैना, ए के नीरज, विशाल यादव इत्यादि उपस्थित थे।