131 कन्याओं का किया पूजन एवं महाआरती

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आर सी व्यास सेक्टर 9 की ओर से रविवार लक्ष्मी गार्डन में कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक विनोद कोठारी ने बताया कि मां दुर्गा की आरती करते हुए 131 कन्याओं का पूजन किया गया। उसके बाद कन्याओं को तिलक लगाकर उनको चुनरी,उपहार, पढ़ाई और दैनिक उपयोग की वस्तुएं, फल वगैरह भेंट किये गये।  

नवदुर्गा रूप में पूजित कन्याओं को भोजन कराया गया। इस दौरान सेवा भारती के जमना लाल सोनी,नटवर ओझा,राजेंद्र पाराशर,राम दयाल जाट,सुशील बिड़ला,कैलाश राठी,राजेंद्र बिड़ला,रमेश सोढाणी,मुकुट बिहारी मूंदड़ा,महेश बंग,सांवर जाजू,विवेक जागेटिया,गोपाल पाराशर,प्रदीप चैधरी,हितेश, कैलाश कचोलिया,कैलाश गगड़,बाबूलाल,गौरव पाटनी, अरविंद दाधीच व सौरभ माहेश्वरी सहित अन्य उपस्थित थे।